
रायपुर। raipur news सकल जैन समाज Sakal Jain Samaj आगामी 14 अप्रैल को महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव mahavir birth anniversary festival मनाएगा। भगवान महावीर के सन्देशों को घर घर प्रचारित करने 30 मार्च से 15 दिवसीय प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी मे गुरूवार को सकल जैन समाज प्रभात फेरी समता कॉलोनी से होते हुए चौबे वर्धमान नगर होते शहर के विभिन्न चौक चौराह होते गुजरी। इस दौरान बड़ी संख्या मे भगवान महावीर Lord Mahavir के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जियो और जीने दो के नारा लगाते हुए भगवान महावीर के भजन गाते बड़ी संख्या मे महिला ,पुरुष, और बच्चे हाथों में ध्वजा लिए जयघोष के नारे लगाते चल रहे।