Monday, July 8, 2024
HomeChhattisgarhfestival special : लोरमी में गरबा महोत्सव का आयोजन, माँ जगजननी दुर्गोत्सव...

festival special : लोरमी में गरबा महोत्सव का आयोजन, माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति द्वारा हो रहा आयोजन

- Advertisement -

मुंगेली/लोरमी। माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड लोरमी के द्वारा गत 50 वर्षो की भांति इस साल भी नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जोरो पर है। भव्य आकर्षक पंडाल सजाया गया है, साथ ही आकर्षक लाइटिंग से पूरा थानाग्राउंड जगमगाने लगा है। जिसमें 10दिन तक नवरात्रि मेले जैसा बढिया वातावरण रहता है। वही कोविड के कारण पिछले दो साल से बड़े आयोजन नही हो रहे थे पर इस साल सभी प्रतिबंध हटने से नवरात्रि का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

समिति प्रमुख प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस साल गरबा महोत्सव का आयोजन भी रखा गया है जिसके लिए कोरियोग्राफर डिंकी केशरवानी महिलाओं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 29,30 सितम्बर और 1अक्टूबर को मानस मंच ग्राउंड में आयोजन रखा गया है जिसका विशेष आकर्षण जबलपुर से मां विंध्याचल जागरण के द्वारा लाइव आर्केस्ट्रा में गरबा की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। पूरे 9 दिन जसगीत जगराते भंडारे सहित विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।

पूरे आयोजन को भयंकर रूप से सफल बनाने समिति के आकाश केशरवानी,विश्वास दुबे,नरेंद्र खत्री, श्यामू कश्यप,सोनू सापरिया,मनीष सोनी,कृष्णा शर्मा, तुषार अग्रवाल सहित समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments