
raipur . विश्व स्वास्थ्य दिवस world health day के मौके पर गुरूवार को राज्य स्तरीय पोस्ट कोविड फालो-अप कैंप का आयोजन किया गया है। पंडरी स्थित रायपुर जिला Raipur district at Pandri अस्पताल में आयोजित कैंप मे दौरान हृदय रोग, किडनी रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग, गैस्ट्रोएंटरोलाजी पेट से संबंधित रोग और पल्मनोलाजी फेफड़ों से संबंधित रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे ।

पोस्ट कोविड फालो-अप कैंप मे पहुँचे मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों specialised doctor की टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी स्वास्थ्य परामर्श देते हुए उनकी समस्याओं का निदान किया। कैंप सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों की जांच चलती रही। कैंप camp मैं लगभग 150 से ज्यादा लोगो ने अपना पंजीयन कर जांच करवाया, यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और इंडियन मेडिकल एसोशिएशन रायपुर Indian Medical Association Raipur के तत्वावधान में किया गया।