Wednesday, July 3, 2024
HomeEntertainmentOppenheimer Movie Review : क्रिस्टोफर नोलन के करियर की सबसे तगड़ी फिल्म,मिले...

Oppenheimer Movie Review : क्रिस्टोफर नोलन के करियर की सबसे तगड़ी फिल्म,मिले ये रिव्यु

- Advertisement -

मुंबई । क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही ओपेनहाइमर को फैंस कि ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पूरी फिल्म में Cillian Murphy की अदायगी गजब है। उनका स्वैग आपका दिल जीत लेता है। इमोशनल से लेकर एक्शन सीन तक Cillian Murphy ने तगड़ा काम किया है। फिल्म में Cillian Murphy के द्वारा बोले गए संवाद काबिल ए तारीफ है। उन्होंने पूरी फिल्म में तहलका मचा दिया है। आपके टिकट के पैसे Cillian Murphy पूरी तरह वसूल लेते है। जब किसी फिल्म में Robert Downey Jr. का नाम जुड़ा है। तो वो फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। वे जब जब पर्दे पर आते ही महफिल लूट लेते है। उनका स्टाइल इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। बाकि ओपेनहाइमर के रचनाकार क्रिस्टोफर नोलन ने अपने करियर का बेस्ट काम किया है। उन्होंने हर सीन को काफी खूबसूरती के साथ पेश किया है। हर एक स्टार्स कि एंट्री से लेकर उनके हर एक्शन पर क्रिस्टोफर नोलन ने काफी बारीकी से काम किया है। जो बड़े पर्दे पर दिखती भी है।

ओपेनहाइमर एक इंसान के मोहभंग पर बनी ऐसी फिल्म है जो हमेशा याद रखी जाएगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक इंसान की सबसे बड़ी खोज कैसे उसके विनाश का सबसे बड़ा कारण बन जाता है। ओपेनहाइमर बहुत बड़े वैज्ञानिक थे, लेकिन वो दुनिया के तौर-तरीकों से बेहद अनभिज्ञ थे। ओपेनहाइमर ने अपने मन की बात हमेशा सामने रखी। सब पर भरोसा किया, जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। एक इंसान जिसे अपने अविष्कार पर बहुत गर्व था, अब वो कभी दुनिया से आंख नहीं मिला पाएगा। इस फिल्म में परमाणु बम बनाना और उसका परीक्षण सिर्फ इस फिल्म का एक हिस्‍सा है, जबकि ये फिल्म बड़े पैमाने पर इस बम को बनाने वाले की मानसिकता का अध्ययन है। फिल्म की कहानी इस बात पर जोर देती है कि कैसे ओपेनहाइमर की महत्वाकांक्षा और भौतिक विज्ञान के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें विनाश और नैतिक संकोच की भावना से भर दिया।

‘ओपेनहाइमर’

ये फिल्म एक सिनेमैटिक मास्टरपीस है और इस बात में कोई दोराय नहीं हो सकती। क्रिस्टोफर नोलन को अपनी फिल्मों में जबरदस्त डिटेल्स और आधुनिक तकनीकों से मास्टरपीस बनाने के लिए जाना जाता है। ‘ओपेनहाइमर’ के साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इसे आराम से बेस्ट बायोपिक कहा जा सकता है। हर फ्रेम, हर डीटेल और सीन-सीक्वेंस के साथ नोलन आपका दिल जीत लेंगे। एक-एक सीक्वेंस का बिल्डअप आपकी धड़कनें बढ़ाता है और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। असल में इस फिल्म को देखने के बाद अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे सिलियन मर्फी ने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया कि किसी किरदार को कैसे जिया जाता है, ये सिलियन ने करके दिखाया है। वह ओपनहाइमर ही दिखते हैं। परदे पर उन्हें देखकर एक बार भी नहीं लगता कि ये कोई कलाकार है जो इस किरदार को कर रहा है। अपनी पत्नी से उनका तनाव, अपने धुर विरोधी से उनका विवाद और अपने सहयोगियों पर हावी रहने के लिए रचा गया उनका अपना आभामंडल काफी शानदार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments