
Raipur news : रायपुर। Satta matta matka Result महादेव ऐप के जरिए आनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसी बीच फरार बुकी यूसुफ पोट्टी के रायपुर स्थित मौदहापारा स्थित घर पर ईडी की दबिश पड़ी है । जिसमें महादेव ऐप के लेनदेन के लिए फर्जी बैंक खातों के खुलासे हुए है उसके बाद से ही यूसुफ पोट्टी फरार है। आपको बता दें कि यूसुफ के विदेश भागने की आशंका के चलते रायपुर पुलिस ने LOC जारी करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।