
Raipur news हर साल की तरह इस साल भी विश्व पशु चिकित्सक दिवस के मौके पर छ.ग. राज्य पशुचिकित्सक सहायक संघ नया रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल के आडिटोरियम एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होगें, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेगें।
कार्यशाला में गौठान व गोधन न्याय योजना के माध्यम से छत्तीसगढ राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था से पशु चिकित्सकों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेशभर से पशु चिकित्सा अधिकारी के अलावा ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक मौजूद रहेगें। कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों द्धारा वर्तमान नवीनतम तकनीकी पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान देगें।