
raipur पंडित भगवतीचरण शुक्ल Pandit Bhagwati Charan Shukla वार्ड 57 के अंतर्गत आने वाले ओसीएम चौक OCM Chowk मे बुधवार सभापति प्रमोद दुबे Chairman Pramod Dubey के निर्देश पर पार्षद प्रतिनिधि व शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाकर अब्बास ने डामरीकरण रोड का भूमिपूजन किया। लंबे समय से इस रोड मे बारिश के दिनों मे जलभराव की स्थिति बनी हुई थी।
बता दे यह डामरीकरण ओसीएम चौक OCM Chowk से लेकर मौला अली स्ट्रीट फ़व्वारा चौक तक व छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक से सीधे लक्ष्मी गैस होते मौला अली स्ट्रीट फ़व्वारा चौक तक डामरीकरण होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम मे पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौक़े पर नगर निगम के जोन 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा, एजयुक्यूटिव इंजिनियर लोकेश चंद्रवंशी, असिस्टेंट इंजिनियर नागेश रामटेके , अजय श्रीवास्तव, उमैर भाई जाफ़र अब्बास, ज़ाकीर भाई, वहाब भाई अभिषेक जी समेत बड़ी संख्या मे वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।