
DURG NEWS : आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है इस उपलक्ष में देश के 75 जिलों में दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे जिससे वह अपना सामान्य जीवन जी सके.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडे ने बताया कि शिविर आगामी 1 और 2 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें वर्तमान पंजीकृत दिव्यांग जनों के अलावा जो पंजीकृत नहीं हो पाए हैं उनका पंजीकरण और उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरणों की सूची निर्धारित की जाएगी 17 सितंबर को दुर्ग व 18 सितंबर को कोरबा जिले में सभी हितग्राहियों को केंद्र सरकार के माध्यम से उपक्रम प्रदान किए जाएंगे और यह बड़े गर्व की बात है कि दुर्ग और कोरबा जिले का चयन इसके लिए किया गया है.