Wednesday, April 2, 2025
HomeInternationalOMG! दलाई लामा ने सरेआम बच्चे के होंठ में kiss किया, देखकर...

OMG! दलाई लामा ने सरेआम बच्चे के होंठ में kiss किया, देखकर लोग हुए हैरान

- Advertisement -

दलाई लामा के एक ताजा वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा होने लगा है, जिसमें वह एक बच्चे के लिप्स पर किस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में होठों पर चूमने के साथ वह उसे ‘जीभ चूसने’ के लिए भी कहते दिखे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उस समय का है जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था. वीडियो सामने आने के बाद दलाई नामा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दलाई लामा नाबालिग लड़के से पूछते सुनाई दे रहे हैं, ‘क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं?’ इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स ने लिखा, ‘दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं और यहां तक कि उसकी जीभ को टच करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ‘@DalaiLama’ को टैग करते हुए एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने लिखा, यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस आचरण को सही नहीं ठहराना चाहिए.

पहले भी विवादों में रहे दलाई लामा
इसके पहले दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होनी है, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए. उनकी इस टिप्पड़ी पर दुनियाभर में आलोचनाएं हुई थीं जो 2019 में धर्मशाला में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के निर्वासन से प्रसारित ब्रिटिश प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में की गई थी. बाद में उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली थी.

 

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments