
Old Pension Scheme
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। पार्टियां हर वर्ग को साधने में जुट गई है। तो वहीं इस वक्त ओल्ड पेंशन का मुद्दा पूरे देशभर में छाया हुआ है। लगातार कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है। दूसरे कांग्रेस शासित राज्य में पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है। तो वहीं अब एमपी में भी ओपीएस का मुद्दा गरमाने जा रहा है।
लाखों कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी आंदोलनकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 20, 2023
प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेशन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे है। उन्होंने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम के आंदोलन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सभी आंदोलनकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। 4 महीने बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।