Friday, July 5, 2024
HomeStateOLD PENSION : पुरानी पेंशन को लेकर RBI ने जारी किया नया...

OLD PENSION : पुरानी पेंशन को लेकर RBI ने जारी किया नया नोटिफिकेशन,इन राज्यों के लिए खड़ी हो सकती है परेशानी

- Advertisement -

RBI warns about old pension scheme : देश भर में पुरानी पेंशन योजना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। देश में कई राज्यों में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। वहीं, कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। इन सबके बीच रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है।

आरबीआई गवर्नर ने जानकारी देते हुए कहा है कि जो भी राज्य पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करते हैं उन सभी को आने वाले समय में वित्तीय प्रबंधन के खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

आरबीआई ने कहा OPS चिंता का विषय

रिजर्व बैंक ने राज्यों की वित्त व्यवस्था पर सालाना रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है महामारी के बाद से राज्यों की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से आने वाला समय काफी चिंताजनक हो सकता है। इसी वजह से आरबीआई ने कहा है कि जो भी राज्य OPS को लागू कर रहे हैं उनके लिए यह चिंता का विषय है।

हिमाचल बना चौथा राज्य

आरबीआई का यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है जब कई राज्य सरकारें पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर रही हैं। वहीं, कई राज्य इसे बहाल करने का प्लान बना रहे हैं। जनवरी महीने में हिमाचल सरकार के कर्मचारियों के लिए भी OPS को लागू करने का फैसला लिया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

ये 4 राज्य कर चुके हैं लागू

आपको बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार, राजस्थान सरकार, पंजाब सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर चुके हैं। इसके साथ ही हिमाचल सरकार ने भी इस सिस्टम को लागू कर दिया है।

पुरानी पेंशन योजना के फायदे

RBI warns about old pension scheme : पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है। इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है। जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments