Saturday, April 5, 2025
HomePoliticalNupur Sharma को गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, वायरल वीडियो...

Nupur Sharma को गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस का एक्शन

- Advertisement -

UP News: बीजेपी (BJP) से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को गर्दन काटने की धमकी देने वाले आरोपी को बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाले गिरफ्तार आरोपी का नाम नासिर बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 153 A, 504 और 506  के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट (IT act) की धारा 66 और 67 के तहत भी मुकदमा दर्ज है.

ये है मामला
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले के खिलाफ फरीदपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब बरेली पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की फरीदपुर कस्बे में टेलर की दुकान है. बीते दिनों नासिर का नूपुर शर्मा को सरेआम गर्दन काटने की धमकी देने वाला वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आया है.

कौन है आरोपी?
धमकी वाले वायरल वीडियो में नूपुर शर्मा को सरेआम मुस्लिम युवक गर्दन काटने की दे रहा था. जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम नासीर है, जिसकी उम्र 28 साल है. वो फरीदपुर के कसावन मोहल्ला निवासी जाकिर का बेटा है.

बता दें कि बीते दिनों उदयपुर की घटना के बाद से ही प्रशासन सतर्क है. ऐसे में आईटी सेल सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. वहीं पुलिस भी ऐसी घटनाओं पर तत्काल एक्शन लेती नजर आ रही है. सीएम योगी भी लगातार अधिकारियों के साथ राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments