Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhNSUI कार्यकर्ता ने लीना मनिमेकलाई पर की FIR दर्ज करने की मांग,...

NSUI कार्यकर्ता ने लीना मनिमेकलाई पर की FIR दर्ज करने की मांग, पोस्टर में काली को सिगरेट पीते दिखाया गया, watch video

- Advertisement -

durg news फिल्मों के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला अब ऐसा ही मामला सामने आया है। भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर अब जमकर विवाद हो रहा है। इस पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और इसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा भड़क गए हैं।

वी ओ,,,पोस्टर ट्विटर पर डालने के बाद राज्य के कई हिस्सों में इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भिलाई शहर के सेक्टर 6 कोतवाली में देखने को मिला जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा इस फिल्म के पोस्टर का विरोध कर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई
दरअसल, लीना मणिमेकलाई की आगामी डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘काली’ है, जिसका पोस्टर फिल्ममेकर ने बीते दिन ट्विटर पर शेयर किया। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक एक्ट्रेस काली मां के अवतार में हैं और सिगरेट पीती दिखाई दे रही हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर जैसे ही लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का ये पोस्टर शेयर किया, तो इसे देखकर लोग भड़क गए। पोस्टर में मां काली का यह अवतार सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और अब लोगों ने लीना पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया जाता है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।’ कुछ यूजर्स ने लीना से यह सवाल भी किया कि क्या वह दूसरे धर्म के भगवान को इस तरह धूम्रपान करवाते हुए दिखा सकती हैं?

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments