
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली North West Delhi के जहांगीरपुरी इलाके Jahangirpuri localities में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार arrested किया गया है। पुलिस अधिकारियों police ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक उप निरीक्षक को गोलियां लगी हैं। पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी Deputy Commissioner of Police Usha Rangnani ने बताया कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307, 120 बी, 147 और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तथा प्राथमिकी दर्ज की गई थी।