
लेटेस्ट फोटोशूट में नोरा फतेही मरून कलर की शिमरी गाउन पहने नजर आ रही हैं. नोरा की ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट है कि उसमें उनका परफेक्ट फिगर साफ नजर आ रहा है.
नोरा की ये ड्रेस हाई थाई स्लिट है और ड्रेस का गला हद से ज्यादा डीप है. इस ड्रेस को नोरा ने ब्रालेस होकर पहना है जिसमें उनकी क्लीवेज नजर आ रही है.
अपने लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने गले में गोल्डन कलर की मोटी सी चेन पहनी हुई है. इसके साथ ही कान में गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं. साथ ही बालों को ओपन किया हुआ है.