
Nora Fatehi Hot Look: नोरा फतेही हुस्न परी हैं…वो जादू हैं…नशा हैं…वो कुदरत का करिश्मा है. अब औऱ क्या कहें इस हसीना के बारे में हम तो इनकी तारीफ कर-करके थक गए लेकिन नोरा की खूबसूरती है कि हर बार कहर बनकर टूट पड़ती है. एक बार फिर वो बिजली बनकर निकलीं और तड़पते दिलों पर गिरीं. उन्हें देखकर लोग संभले तो बहुत लेकिन दिल सीने से फिसल ही बैठे.
View this post on Instagram
नियॉन गाउन में लगीं स्टनिंग
नोरा फतेही को काफी समय के बाद सेट पर स्पॉट किया गया और इस बार भी उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया. उनके अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है ही अब एक बार फिर उन्होंने उन्हीं अदाओं और अंदाज का जादू चला दिया है. नियॉन कलर का ऑफ शॉल्डर गाउन पहनकर जब नोरा वैनिटी से निकलीं तो उनके हुस्न का जादू हर किसी पर चल गया. थाई स्लीट इस लिबास में नोरा को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
View this post on Instagram
एयरपोर्ट लुक की भी हो रही है चर्चा
नोरा फतेही के एयरपोर्ट लुक की चर्चा भी खूब हो रही है. शुक्रवार की सुबह हसीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. नोरा ने हाल ही मे दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसके बाद वो वापस लौटीं जहां एयरपोर्ट पर वो क्रॉप टॉप के साथ बॉडी हगिंग स्कर्ट पहने दिखीं. इसके अलावा अपने महंगे ब्रान्डेड बैग को लेकर भी वो चर्चा में हैं.