Monday, April 7, 2025
HomeChhattisgarhविधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा नेक पहल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे दवाइयों का...

विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा नेक पहल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे दवाइयों का लंगर का शुभारम्भ

- Advertisement -

रायपुरवासियों के लिए एक सुखद खबर है। जनता के बेहतर स्वास्थ्य एवं उन्हें निःशुल्क जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा सराहनीय पहल करते हुए दवाइयों का लंगर शुरू किया जा रहा है।

इसके तहत जनता को चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा साथ-साथ उन्हें प्रदेश के किसी भी शासकीय अस्पताल के चिकित्सक द्वारा लिखी गयी जेनेरिक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। 22 मई दिन रविवार को संध्या 7 बजे विधायक कुलदीप जुनेजा के देवेन्द्र नगर कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से दवाइयों का लंगर का शुभारम्भ किया जाएगा।

विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा जनता के बेहतर स्वास्थ्य तथा उन्हें कठिन परिस्थति में मानसिक व आर्थिक संबंल देने के लिए किये जा रहे इस सरहनीय पहल से केवल रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर व्यक्ति को इसका लाभ ले सकते हैं और दवाइयों का लंगर में आकार अपना निशुल्क परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क जेनेरिक दवाइयां भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए शासकीय अस्पताल के चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई की पर्ची आपको दिखाना अनिवार्य होगा। यह पूरे प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऐसा क्लिनिक होगा जहाँ जनता को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ जेनेरिक दवाइयां भी निःशुल्क रूप से वितरित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments