Friday, April 4, 2025
HomeStateNIA Raids : टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, कश्मीर...

NIA Raids : टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, कश्मीर से तमिलनाडु तक छापेमारी

- Advertisement -

टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्यवाही चल रही है। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी (NIA Raid in Jammu Kashmir) कर रही है। हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि NIA की टीम 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कुलगाम में एनआईए की टीम वर्तमान में रामपोरा कियामोह स्थित नबी शेख के बेटे रऊफ अहमद शेख के आवास पर छापेमारी कर रही है। वहीं अनंतनाग में एक अलग ऑपरेशन में एनआईए की टीम ने बस स्टैंड खिराम में रहने वाले अब गफ़र हाजी के बेटे एचसी जेकेएपी मोहम्मद इकबाल हाजी के आवास पर छापा मारा है।

इसके पहले 2 मई को भी एनआईए ने के 6 जिलों में छापेमारी की थी। आतंकी समूहों द्वारा पाकिस्तानी कमांडरों के इशारे पर रची गई आपराधिक साजिश को लेकर छापेमारी हुई थी। इस दौरान छह जिलों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

इससे पहले 20 अप्रैल को पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर तब गोलीबारी की जब वह भीमबेर गली से पुंछ जिले के सांगियोत जा रहा था।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) – जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और सुरक्षाकर्मियों के सिर काटने के लिए कुख्यात आतंकवादी शामिल हैं उनको पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में देखा गया है। सूत्रों ने कहा कि राजौरी और पुंछ सेक्टरों के आसपास पीओके में लंजोट, निकल, कोटली और खुइरत्ता से आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी।

शोपियां में एनआईए हसन बाबा के बेटे फैयाज अहमद बाबा और उनके बेटे सुहैब अहमद बाबा से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही उनकी किराने की दुकान की बही-खातों की जांच भी कर रही है। चनपोरा गांव में भी छापा मारा गया।

तमिलनाडु में भी एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने तमिलनाडु  के मदुरै जिले में एक एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ता के आवास पर एक तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कदम किसी भी संभावित लिंक या कनेक्शन को खत्म करने के उनके चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में आया है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहायता कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments