Friday, July 5, 2024
HomeNationalUnderworld Don” को दबोचने NIA ने बनाया मास्टर प्लान! ठिकाना बताने वाले...

Underworld Don” को दबोचने NIA ने बनाया मास्टर प्लान! ठिकाना बताने वाले को मिलेंगे लाखों रूपये

- Advertisement -

Dawood Ibrahim Case : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. दाऊद के गुर्गों पर भी जांच एजेंसी ने इनाम रखा है. NIA ने इसी साल 3 फरवरी को एक FIR दर्ज की थी. इसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा गलत तरीके से जमीन हड़पने का आरोप है.

दाऊद के गुर्गों पर भी रखा इनाम

इसके अलावा जैश और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ जुड़े होने का भी एफआईआर में जिक्र है. अब NIA ने इसी मामले में इन तमाम कुख्यात आतंकवादियों पर इनाम घोषित किया है. दाऊद इब्राहिम के ऊपर 25 लाख रुपये, छोटा शकील पर 20 लाख रुपये, जबकि अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

कराची में है दाऊद का अड्डा

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान के कराची को अपना ठिकाना बनाया हुआ है. 1993 के मुंबई बम धमाके के अलावा भारत में कई आतंकी गतिविधियों के पीछे दाऊद का ही हाथ है. साल 2003 में यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल ने उसके ऊपर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था. हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, सैयद सलाउद्दीन, अब्दुल रऊफ असगर के साथ-साथ दाऊद भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments