
Raipur news. नये कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने आवश्यक निर्देश भी दिये।
बता दे सर्वेश्वर भूरे छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद रायपुर के 20 वें कलेक्टर हैं। साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे इससे पहले दुर्ग जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे। रायपुर आते ही नये कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने अपना एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है। रायपुर जिले में अब मंगलवार की बजाय सोमवार को जन चौपाल लगा करेगी। इस दौरान कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और फौरन अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे । सोमवार को जिला प्रशासन के तमाम अफसर लोगों की परेशानी सुनने को मौजूद थे। लोगों ने उनके अटके सरकारी काम या समस्या के आवेदन लेकर फौरन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया।