
नगर पालिक निगम के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में निगम महापौर एजाज ढेबर ने शहर की सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी के अनुरूप सुधारने व शहर को नंबर वन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। बैठक में राजधानी रायपुर के सफाई के साथ साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, इसके साथ ही अधिकारियों को भी कई अहम सुझाव दिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया की सफाई ठेकेदारों को हर सप्ताह प्रत्येक जोन के स्तर पर वार्डों के 30 स्थानों को चिन्हित करके खाली भूखंड एवं खुले स्थानों पर पड़े हुए कचरे की विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई जाये एवं वहाँ लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता कायम की जाये, बैठक में महापौर एजाज ढेबर ने सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर में सुधारने सफाई कार्य के प्रति सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों व सफाई ठेकेदारो को आवाश्यक जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिये गये।