
प्रसिद्ध छालीवुड निर्देशक मनोज वर्मा Famous Chollywood Director Manoj Verma निर्देशित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त भूलन द मेज़ फिल्म 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज की जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी रिलीज की जा रही जोकि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म के निर्देशक ने बताया कि ये फिल्म प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि संजीव बक्शी के उपन्यास पर आधारित है ।
गौरतलब है की फिल्म भूलन द मेज अपनी रिलीज़ के पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के कई बड़े शहरों मल्टीप्लेक्स और अन्य सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि फिल्म भूलन द मेज दर्शकों को खूब पसंद आएगी और यह फिल्म द छॉलीवूड के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। छत्तीसगढ़ की ये पहली फिल्म है जिसे भारत के अन्य हिस्सों में भी रिलीज़ किया जा रहा है।फिल्म मे पीपली लाइव फेम नत्था की भूमिका निभाने वाले ओमकार दास मानिकपुरी इस फिल्म में लीड भूमिका में हैं। हीरोइन अनिमा पगारे इस फिल्म में मुख्य नायिका है इसके आलावा फिल्म मे बॉलीवुड के नामचीन कलाकार मुकेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है।