Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhMUNGELI NEWS : विवादित व भ्रष्ट प्राचार्य रहे आईपी यादव के खिलाफ...

MUNGELI NEWS : विवादित व भ्रष्ट प्राचार्य रहे आईपी यादव के खिलाफ छात्रों, अभिभावकों व एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

- Advertisement -

मुंगेली। मुख्यमंत्री के मॉडल स्कूल स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल मुंगेली के विवादित पूर्व प्राचार्य आईपी यादव की पुनः प्राचार्य पद में बनने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है। इसके पूर्व भी कलेक्टर ने अभिभावकों, छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न संगठनों की लगातार शिकायत के बाद प्राचार्य आईपी यादव को हटा दिया गया था उसके बाद से मुंगेली के आत्मनांद स्कुल में लगातार माहौल खराब कर पुनः प्राचार्य पद पर पदासीन होंने अनेक तरह के हथकंडे किए जा रहे हैं जिसकी छात्र-छात्राओं को भनक लगते ही आक्रोशित छात्र-छात्राओं,अभिभावकों व एनएसयूआई के विभिन्न पदाधिकारी कलेक्टर राहुल देव के समक्ष उपस्थित हो पूर्व प्राचार्य आईपी यादव द्वारा किए जा रहे पैतरेबाजी से अवगत करा उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया कि मुंगेली में संचालित स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला दाऊपारा में पुनः अव्यवस्था एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन हो रही है जिसका कारण पूर्व में प्राचार्य रहे आईपी यादव के पुनः उपरोक्त विद्यालय के प्राचार्य के पदग्रहण करने की सूचना से , विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष , सदस्य , अभिभावकों व छात्र छात्राओं में आक्रोश की स्थिति है , क्यों कि पूर्व में डॉ.आई. पी . यादव के विद्यालय संचालन में कई प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतें एवं शाला में अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों एवं छात्र / छात्राओं के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी , जिस पर उन्हें विद्यालय से स्थानांतरण कर नये प्राचार्य की नियुक्ति हुई है । नये प्राचार्य की नियुक्ति के बाद से विद्यालय में सभी कार्यों के प्रति व्यवस्था एवं सुनिश्चित एवं सही तरिके से चल रही है ।

वर्तमान में डॉ . आई.पी. यादव की प्रशासनिक कार्यक्षमता , इंग्लिश स्कूल के संचालन के अनुरूप नहीं है । इनमें शैक्षणिक एकेडेमिक एवं टीम भावना तथ कार्य क्षमता का नितांत अभाव है। विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय नहीं है । जिसके कारण विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में अनके प्रकार की कठनाईआ होगी । साथ ही साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महात्वाकांक्षी योजना के चलते विद्यालय में अव्यवस्था एवं समन्वय न होने की स्थिति में सरकार द्वारा जारी इस महात्वाकांक्षी योजना के लिए लोगों के मन में एक घृणित सोंच एवं छबि खराब की स्थिति न बने । पूर्व प्राचार्य आईपी यादव के उपरोक्त विद्यालय में पदभारग्रहण करने के आदेश को निरस्त कराये जाने की अनुशंसा करने की कृपा करें । जिस पर कलेक्टर मुंगेली ने एक डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी से जांच करा पूर्व प्राचार्य आइपी यादव पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments