Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhMUNGELI NEWS : फूड एवं सेफ्टी अधिकारी पुष्पा तिर्की पर ब्लैकमेल एवं...

MUNGELI NEWS : फूड एवं सेफ्टी अधिकारी पुष्पा तिर्की पर ब्लैकमेल एवं अवैध उगाही का आरोप

- Advertisement -

 

मुंगेली। जिले के फूड एवं सेफ्टी अधिकारी पुष्पा तिर्की के ऊपर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने ब्लैकमेल एवं अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के दौरान मौजूद एक चिल्हर किराना व्यापारी का जिक्र करते हुए कहा गया है अधिकारी की प्रताड़ना से दुकानदार को शटर बन्द करने की नौबत आ गई है।

यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष एवं पीड़ित दुकानदार की ओर से कलेक्टर राहुल देव को की गई शिकायत में कहा गया है कि जिले के जरहागांव स्थित ओम किराना एन्ड जनरल स्टोर्स के संचालक ओमप्रकाश साहू जो कि एक छोटा और चिल्हर किराना व्यापारी है।इस दुकान पर फूड एवं सेफ़्टी निरीक्षक पुष्पा तिर्की द्वारा उनके दुकान पर छापा मार कर ब्लैक पावडर के मिसब्रांड होने की कार्रवाई की गई ।सेम्पल जांच मिस ब्रांड होना बताया गया।ओम किराना एन्ड जनरल स्टोर्स के संचालक ओमप्रकाश साहू द्वारा बताया गया कि पूर्व में कई बार निरीक्षक पुष्पा तिर्की के द्वारा उनके दुकान से दैनिक उपयोग की वस्तुएं ले जाती थीं, जिसका पैसे भी नही देती थी,इसके अलावा त्यौहारों में नगदी लेकर जाती थी,दुकानदार ओमप्रकाश साहू ने आरोप लगाया है वही इस बार उनके द्वारा दुकान से वस्तु एवं नगद नही देने पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त अधिकारी द्वारा भयादोहन डालकर अनुचित लाभ कमाने की चेष्टा में या तो उक्त सेम्पल की दुबारा जांच के नाम पर 5 हजार रुपये की राशि या दंडात्मक कार्रवाई की बात कही कही जा रही है।शिक़ायत कर्ताओ ने आरोप लगाया है कि विभाग के द्वारा जांच के नाम पर छोटे अधिकारियों पर टारगेट के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि बड़ी मछलियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

वही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नही होने पर कलेक्ट्रेट घेराव व अन्य तरह से आंदोलन की बात कही गई है।

ज्ञापन सौंपाने अजय साहू अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस मुंगेली,ओमप्रकाश साहू,अतुल यादव,भूपेंद्र साहू,अतुल ठाकुर, सुखी साहू,राजेंद्र साहू,सुरेंद्र साहू,रघुनंदन यादव,नागेश्वर धुरी,राजा,सहित अधिक संख्या में युवा कार्यकता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments