
मुंबई. बॉलीवुड के मशहुर सिंगर Arijit Singh आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. 25 अप्रैल अप्रैल 1987 को अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं. Arijit अपने सिंपल मिजाज के लिए जाने जाते हैं.
तो वहीं इंडस्ट्री में उनका नाता विवादों से भी रहा है. कई लोग मानते हैं कि अरिजीत के बिना म्यूजिक अधूरी है. आज के समय में Arijit Singh का नाम बच्चे-बच्चे के जुबान में चढ़ा हुआ है. अरिजीत का अभिनेता सलमान खान के साथ एक विवाद हुआ था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं
बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान और Arijit Singh दोनों के बीच एक मामूली सी बात पर विवाद शुरु हुआ, ये मामूली विवाद ऐसा मोड़ ले लेगा ये कोई नहीं जानता था. मीडिया का कहना है कि दोनों के बीच साल 2014 में ये मतभेद और मनभेद का मामला सामने आया था. उस अवॉर्ड शो को सलमान खान और Arijit Singh होस्ट कर रहे थे.