
बैठक कलेक्टर सौरभ सिंह, रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल, समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद लोकसभा रायपुर एवं समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट रेडकास सोसायटी सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक कलेक्टर सौरभ सिंह, रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल, धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित निर्धारित एजेंडे की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, मीशन मिशन जल जैसे अन्य केंद्रीय योजनाओं को प्रभावी एवं जनहितैषी बनाने के लिए विचार विमर्श करते लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने आवाश्यक दिशा निर्देश दिये।