
Most Awaited Web Series: ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुईं कि उनके पहले, दूसरे और किसी के तीसरे सीजन के रिलीज होने के बाद उनके चौथे सीजन का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये ऐसी वेब सीरीज हैं कि उन्हें लेकर छोटी से छोटी अपडेट फैंस जानने में इटरेस्टेंड रहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ओटीटी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज कौन सी हैं और ये कब रिलीज हो रही हैं.
मिर्जापुर 3
कालीन भैया, गुड्डू भैया और बीना त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ‘मिर्जापुर सीजन 2’ की कहानी जहां पर खत्म हुई थी उससे आगे की कहानी ‘मिर्जापुर 3’ में दिखाई जाएगी. इस वेब सीरीज की रिलीज की तारीख का तो ऐलान नहीं किया गया लेकिन इतना जरूर है कि ये अगले साल जनवरी में रिलीज की जा सकती है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और डबिंग के बाद अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर रॉबिन के किरदार में नजर आने वाले प्रियांशु पैन्यूली ने हिंट दिया था कि ये अगले साल जनवरी में टेलीकास्ट हो सकती है.
View this post on Instagram
पंचायत 3
नीना गुप्ता की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दोनों सीजन सुपर हिट रहे. इन दोनों सीजन के हिट होने के बाद तीसरे सीजन का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ‘पंचायत सीजन 3’ पर बात करते हुए नीना ने कहा कि अभी थोड़ी सी शूटिंग बची है, उम्मीद है कि उसे अक्टूबर में पूरा कर लिया जाएगा और फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. ये अगले साल 2024 में रिलीज की जा सकती है।
View this post on Instagram
आश्रम सीजन 4
बाबा निराला बने बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने ऐसा तहलका मचाया था कि इसके तीनों सीजन सुपरहिट हुए. इसमें बाबा निराला के अलावा त्रिधा चौधरी और पम्मी पहलवान के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस सीजन की रिलीज डेट का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये जल्द ही रिलीज हो जाएगी।
View this post on Instagram
द फैमिली मैन सीजन 3
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन ने धमाल मचाया था. लेकिन फैंस अब इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.हालांकि अभी तक इसके सीजन की रिलीज डेट को लेकर कुछ भी कहा नहीं गया है. लेकिन उम्मीद है कि ये भी जल्द रिलीज हो जाएगी.