
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य तथा वार्ड पंच (कोड़ा)अंकित शर्मा ने कोरिया जिले में सूखे की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कलेक्टर कोरिया के माध्यम से राज्य सरकार को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए सूखे की स्थिति से निपटने के लिए शीघ्र जिले के किसानों को राहत पहुचाने के लिए कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया है। जिले में राहत की कार्य योजना त्वरित तैयार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले में अल्पवर्षा की स्थिति चिंताजनक है।
खेतों में खरीफ की फसल बारिश के अभाव में नष्ट हो रही है। किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। उनके द्वारा लिए गए बीज और खाद बेकार हो गए हैं।ऐसे में किसानों को शीघ्र उनके नुकसान का मुवावजा सरकार को देना चाहिए। इसके लिए ग्राम स्तर पर टीम बनाकर नुकसान हुए फसल का सर्वे शीघ्र करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के कार्य बंद हैं। श्रमिकों को ग्राम पंचायतों में भी रोजगार की व्यवस्था शीघ्र की जानी चाहिए।