
raipur news दवाई का लंगर जैसे निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत करने वाले एवं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा जी ने 10 जून को अपने 65वां जन्मदिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुष्ठ बस्ती में निवासरत परिवारों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने कुष्ठ बस्ती के लोगों को मिठाई, फल व भोजन वितरित कर उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके पिता तुल्य बड़े भाई स्व.बलबीर सिंह जुनेजा जी के पद चिन्होने पर चलते हुए और उनके आदर्शों व जनसेवा के दिखाए मार्ग को नमन करते हुए निःशक्तजनों, जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए वे अपने दायित्वों और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। जन्मदिन के अवसर पर इतने लोगों का स्नेह, सहयोग, शुभकामनाएं और आशीर्वाद स्वरुप बधाई मिली है उसके लिए वे सभी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ इस अवसर पर एम आई सी सदस्य एवं पार्षद आकाश तिवारी ,शुभम अग्रवाल , मनोज राठी ,सुनील भुवाल, सुनील छतवानी ,मधुधारा दीदी,सरिता सेठिया सहित बड़ी संख्या मे पंडरी तराई बस्ती के रहवासियों मौजूद रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…