Wednesday, April 23, 2025
HomeChhattisgarhमितान बन रायपुर कलेक्टर पहुँचे आवेदक के घर, नवजात शिशु के जन्म...

मितान बन रायपुर कलेक्टर पहुँचे आवेदक के घर, नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को

- Advertisement -

मुख्यमंत्री मितान योजना Chief Minister Mitan Yojana के ज़रिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने ज़रूरी प्रमाणपत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel  द्वारा 1 मई से शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करने संतोषी नगर रायपुर निवासी नरेश साहू ने अपने नवजात सुपुत्र उर्जित के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल फ़्री नंबर पर किया था ।

आवेदन के महज़ 12 घंटे के भीतर ही मितान बने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार collector saurabh kumar  और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक आवेदक के घर जाकर 2 मई को जन्म लिए शिशु का न केवल जन्म प्रमाणपत्र बल्कि साथ ही साथ निवास और जाति प्रमाणपत्र भी साथ ही साथ सौंपा। आवेदक साहू ने इन सभी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों को घर बैठे सरलता से उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया ।

मुख्यमंत्री मितान योजना के ज़रिए 13 तरह के प्रमाणपत्र हेतु आवेदन टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल कर किए जा सकते है। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर तक पहुँचते है और ज़रूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर पहुँचाकर देता है । इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपए निर्धारित है जो नक़द या ऑन लाइन जमा की जा सकती है । कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार , भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नान डिजीटाइस नक़ल के लिए इस टोल फ़्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठेप्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं ।इससे न केवल आवेदक के समय , श्रम व ईंधन व पैसे की बचत होती है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments