Saturday, April 5, 2025
HomeLifestyleMen Health Tips: पुरुषों को सैलून में बाल-दाढ़ी कटवाने के बाद जरूर...

Men Health Tips: पुरुषों को सैलून में बाल-दाढ़ी कटवाने के बाद जरूर करने चाहिए ये काम, नहीं तो हो सकते हैं बीमारियों के शिकार

- Advertisement -

Salon Safety Tips: बाल और दाढ़ी को अच्छा लुक देने के लिए लोग अक्सर सैलून (Salon) का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस सैलून में आप बाल और दाढ़ी को नया लुक देने जा रहे हैं वहां से आप किस तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं? जी हां अगर आप सैलून में बाल और दाढ़ी कटवाते हैं तो आपको कई तरह के इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैलून के सामनों की रोजाना साफ-सफाई नहीं होती हैं जिसके कारण इन्फेक्शन फैलने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में अगर आप भी सैलून में जाकर बाल और दाढ़ी करवाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए हम यहां जानते हैं कि सैलून में जाकर बाल और दाढ़ी करवाने से किन बीमारियों का खतरा रहता है और इससे कैसे बचा जा सकता है?

सैलून में बाल-दाढ़ी कटवाने से हो सकती हैं ये समस्याएं

टिटनेस (Tetanus)
टिटनेस एक संक्रमण होता है जो जीवाणुओं के संपर्क में आने से फैल सकता है. इसलिए अगर आप सैलून में बाल या दाढ़ी कटवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की इस काम में किये जानें वाले उपकरणों में जंग न लगा हो. क्यों अगर लोगे के किसी भी उपकरण में जंग लगा होगा तो आपको टिटनेस (Tetanus) होने का खतरा हो सकता है.

गाल या दाढ़ी में फंगल इंफेक्शन
सैलून में बाल कटवाने के बाद सावधानी न बरतने से गाल और दाढ़ी में फंगल इन्फेक्शन और दाद की समस्या में होने वाले चकत्ते पड़ने का डर रहता है.इस समस्या को टीनिया बार्बी (tinea barbie) भी कहा जाता है.यह समस्या सैलून में इस्तेमाल किये जाने वाले औजारों की सही से साफ-सफाई न होने की वजह से होती है.
फफंदू से होने वाला संक्रमण
टीनिया कैपिटिस (tinea capitis) स्कैल्प (scalp) यानि खोपड़ी में फफूंद से होने वाला संक्रमण है. इसे स्कैल्प रिंगवार्म भी कहा जाता है.इस समस्या में खोपड़ी पर इन्फेक्शन फैलने से दाद जेसे निशान पड़ने लगते हैं.सैलून में यह समस्या सहीं तरीके से साफ न की गई कंघी, कैंची के इस्तेमाल से हो सकती है.इस समस्या से बाल झड़ना भी शुरू हो जाते हैं.

सैलून में बाल-दाढ़ी कटवाने के बाद जरुर करें ये काम

1- अगर शेविंग करते समय या बाल काटते समय स्किन पर कोई भी कट लग जाएं तो उसे तुरं स्पिरिट से साफ करें और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाएं.
2-बाल और दाढ़ी कटवाने के बाद ऐसे ही न घूमें बल्कि अपने शरीर को अच्छे से साफ करें.
3- सैलून में तौलिये का इस्तेमाल करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह साफ हो.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments