
डोंगरगढ dongargarh news के सक्रिय हिन्दू संगठन हिन्दू युवा मंच Hindu Yuva Manch के सदस्यों के द्वारा काश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या(टार्गेट किलिंग) के विरोध में प्रधानमंत्री Prime minister के नाम SDM डोंगरगढ dongargarh को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हिन्दू युवा मंच के सदस्यों के अलावा भी बहुत से सनातनी बंधुओं ने भी हस्ताक्षर के माध्यम से अपना समर्थन दिया।
उक्त ज्ञापन के माध्यम से हिन्दुओं एवं हिन्दू धर्म पर आघात करने वाले तमाम आतंकवादी संगठनों, अलगाववादी संगठनों,राजनैतिक पार्टियों,एवं जेहादी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ पुनः सर्जिकल स्ट्राइक करने की माँग हिंदू युवा मंच के द्वारा की गई ताकि पुनः ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हों और जम्मू-कश्मीर सहित संपूर्ण भारतवर्ष में शांति व्यवस्था बनी रहे।