
रायपुर न्यूज़। raipur news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति All India Amat Gond Samaj Central Committee के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल cm bhupesh bhagel को अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति बिन्द्रानवागढ़ द्वारा ग्राम बोडरा बांधा, विकासखंड-फिंगेश्वर, गरियाबंद जिले में आयोजित महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर.एन. ध्रुव सहित समाज के सदस्यगण भी उपस्थित थे।