
RAIPUR NEWS नगर पालिक निगम NAGAR NIGAM के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में महापौर ढेबर MAYOR EJAZ DHEBAR ने शहर की सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी के अनुरूप सुधारने के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। बैठक में राजधानी रायपुर के सफाई के साथ साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, इसके साथ ही बेहतर मॉनिटीरिंग के लिए अधिकारियों को भी कई अहम सुझाव दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग health department के अध्यक्ष नागभूषण राव सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक मे महापौर एजाज ढेबर MAYOR EJAZ DHEBAR ने प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्त सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह नियमित रूप से नियत पूरा मासिक वेतन देने एवं सतत मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया है। साथ हीं सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से निष्ठा एप्प में लिये जाने के निर्णय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिये गये।
इसके अलावा हर सप्ताह प्रत्येक जोन के स्तर पर वार्डों क30 स्थानों को चिन्हित करके खाली भूखंड एवं खुले स्थानों पर पड़े हुए कचरे की विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई जाये एवं वहाँ लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता कायम रखते हुए सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये गये।