
महापौर एजाज ढेबर mayor ejaz dhebar जनचौपाल के माध्यम से निगम क्षेत्र में निरन्तरता से जनसमस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल करते आ रहे हैं। महापौर ने नलघर की पुरानी टंकी old tap tank के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में सुबह 10 से 11.30 बजे तक डेढ़ घंटे की अवधि के लिये जनहित में जनसुविधा हेतु जनचौपाल का नियमित आयोजन किया गया है।

जनचौपाल में महापौर एजाज ढेबर mayor ejaz dhebar स्वयं सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को चार दिन जनसमस्याओं एवं मांगों से अवगत होकर उनके त्वरित निदान की दृष्टि से उपलब्ध रहते है। इसी कड़ी में बुधवार को लगभग 65 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अधिकतर लोगों ने महापौर से मकान , पानी, सफाई और स्कूल के प्रवेश जैसी अन्य महत्वपूर्ण मांग थी। वही कुछ नागरिकों ने स्ट्रीट लाईट एवं पेयजल को लेकर शिकायत की। महापौर ने नागरिकों से उनकी सभी मांगों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं प्रक्रिया के तहत नियमानुसार त्वरित निदान करने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।