Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhनशामुक्ति के लिए व्यापक स्तर पर अभियान, अभियान मे लोगो को नशा...

नशामुक्ति के लिए व्यापक स्तर पर अभियान, अभियान मे लोगो को नशा न करने का संकल्प दिलवाया जा रहा

- Advertisement -

raipur news  लोगों को व्यसन के दुष्प्रभाव से जागरूक करने और व्यसन की प्रवृत्ति को रोकने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में नशामुक्ति के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चल रहा है। नशा की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए निगम सभापति प्रमोद दुबे अर्पण कल्याण समिति के साथ मिलकर लगातार नशे के विरुद्ध युद्ध स्तर पर जन जागरूकता अभियान चला रहे है।यह अभियान राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे मंगलवार को अरविंद नगर वार्ड मे नशे के विरूद्ध युद्ध-जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अभियान का मूल उद्देश्य इस वैश्विक महामारी के बीच अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं शहर को नशा से मुक्त रखने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझाने का संदेश दिया गया। अभियान मे शामिल साइकोलॉजिस्ट निधि वर्मा ने बताया कि नशे के कई प्रकार है,नशा एक व्यक्ति करता है लेकिन उसका असर परिवार के सदस्य और समाज पर भी पड़ता है।

यदि हम तंबाकू खाने वाले की ही बात करें तो पहले गले,फिर फेफड़े,पेट और अंडकोष तक कैंसर हो सकता है। इसे किसी प्रकार बहाना बनाकर छिपाया नहीं सकता है,उपचार ही निदान है। कम उम्र के स्कूली बच्चों में भी आज नशे की लत हो गई है। नशा न करें, न दूसरों को करने दें। लेकिन आज तो लोग नशे को फैशन मानने लगे हैं। वही सभा पति प्रमोद दुबे ने अभियान मे मौजूद वार्ड वासियों को जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दिलवाया ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments