- Advertisement -

Raipur news : रायपुर। डॉ.किरणमई नायक ने अपने महिला आयोग कार्यालय में जसगीत गायिका जसमीत कौर के तीजा पोरा के तिहार एल्बम के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर मा.प्रवीण जैन ( प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ) अर्चना उपाध्याय उपस्थित थे. किरणमई नायक ने तीज तिहार के इस एल्बम के लिए जसमीत को शुभकामनाएं दी, उनकी प्रतिभा को सहारते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी किया गया।