
कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अवैध कबाड़ पर कार्यवाही. अरोपी-नाम शैलेंद्र कुमार पाल आ. शंकर लाल पाल उम्र करीब 34वर्ष निवासी चित्तताझोर पोड़ी थाना पोड़ी जिला कोरिया (छ.ग).
एफ.आई-10 कार किमती लगभग 200,000 रुपये
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा लगातार चोरी, अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था उक्त क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग कि आई -10 कार में कुछ व्यक्ति सवार हो अवैध कबाड़ को रख पोड़ी से ( म.प्र) कि ओर बेचने हेतु ले जा रहे हैं।
उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (मनेंद्रगढ़ ) राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबीर के बताए अनुसार सफेद रंग की i-10 वाहन/कार को रोका गया कार रुकते ही वाहन में सवार दो व्यक्ति फरार हो गए 1 व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा धेराबंदी कर पकड़ा गया.
पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम शैलेंद्र कुमार पाल पिता शंकरलाल पाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासी चित्तताझोर पोड़ी थाना पोड़ी जिला कोरिया छ.ग का होना बताया पुलिस टीम द्वारा वाहन तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 110 कि.लो ग्राम कबाड़ मिला कबाड़ संबध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त कबाड़ सहित धटना में प्रयुक्त किया गया चार पहिया वाहन को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भा.द.वि का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
फरार आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह,प्र.आर इस्ताक खान,आर. जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव,सोनल पांडेय, राकेश शर्मा, संमभू यादव, राजेश कुमार, विनित सोनी की सराहनीय भुमिका रही.