Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhManendragarh news : शासकीय स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने...

Manendragarh news : शासकीय स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार

- Advertisement -

 

Manendragarh news : थाना पोड़ी के पुलिस चौकी नागपुर में शास० उ०मा०शाला नागपुर की प्रभारी प्राचार्य अनुग्रहित तिर्की द्वारा दिनांक 08.08.22 को थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाला के पुराने भवन कमरों से 09 नग कम्प्यूटर टेबल, 09 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स ,तथा एक नग कुलर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।

उक्त रिपोर्ट के आधार पर धारा 457, 380 भा0द0वि० का अपराध कायम कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को दी गई। एस पी कोरिया द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर तत्काल आरोपियों के बारे में पता साजी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्ग दर्शन में विशेष टीम द्वारा उक्त अज्ञात चोरों के पतासाजी में लगाया गया था तभी संदेह के आधार पर शाला के पुराने भवन के कमरों में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय में कार्य करने वाले प्राईवेट चपरासी अमर सिंह एवं प्राईवेट चौकीदार शिवलाल सिंह को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो दोनो के द्वारा कॉलेज के लैब टैक्नीशियन राहुल सेन के कहने पर उनके साथ मिलकर फर्नीचर चोरी की घटना करना स्वीकार किये, कि राहूल सेन को भी पकड़ा गया.

जाकर घटना बाबत पूछताछ करने पर घटना करना बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी किया गया फर्नीचर 09 नग कम्प्यूटर टेबल तथा कुल 09 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स एवं एक नग हरे रंग का पुराना कुलर कीमती करीब 20 हजार रूपये का बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया तथा चोरी के फर्नीचर आदि को ढोकर ले जाने में साधन के रुप मे इस्तेमाल लाया गया वाहन काले रंग का हीरो स्पेलण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सी.जी./16-सी./8624, कीमती करीब 15 हजार रूपये‌ को भी जप्त किया गया आरोपी राहूल सेन पिता पन्नालाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ शिवलाल सिंह पिता शिवचरन सिंह उम्र करीब 27 वर्ष एवं अमर सिंह पिता रामप्रसाद सिह उम्र करीब 27 वर्ष निवासी लोहारी थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा प्र.आर. रामरूप सिंह आर.रोशन एक्का, दिनेश यादव, मनोज कुमार व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments