
Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा ने कभी पलटकर तो कभी इठलाकर हसीन अदाएं दिखाई और मल्ला की इन्हीं अदाओं का तो जमाना दीवाना है. जिम से लौटीं मलाइका थकने की बजाय और भी ज्यादा फ्रेश दिखीं. वो मलाइका अरोड़ा ही हैं जिनकी तस्वीरों को कैमरों में कैद कर पैपराजी अपने दिन की शुरुआत करते है वहीं हसीना भी किसी को नाराज नहीं करतीं बल्कि ऐसी ऐसी अदाएं दिखाती हैं कि उनके दीवाने फिर से उन्हें दिल दे बैठे. अब एक बार जिम लुक में स्पॉट हुईं मलाइका ने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया है.