
रायपुर raipur news समेत देशभर में गुरूवार को महावीर जयंती Mahavir Jayanti धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी मे दादा बाड़ी स्थित जैन मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, सुबह मालवीय रोड दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के प्रमुख चौक चौराहो होते हुए दादाबादी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा procession रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान किया गया।
शोभायात्रा मे भजन मंडली द्वारा महावीर के संदेश को गाया गया। वही जीवंत झांकियों के माध्यम से महावीर के अहिंसा, जियो और जीने दो व शाकाहार का संदेश दिया। पिछले 2 सालों तक कोरोना संक्रमण के कारण महावीर जयंती सादगी से मनाया जा रहा था। इस बार कोरोना संक्रमण नहीं होने के कारण जैन समाज ने महावीर जयंती धूमधाम से मनाया गया। महावीर जयंती के दिन सुबह से ही दादाबाड़ी स्थित जैन मंदिर में स्नात्र पूजा एवं विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, महोत्सव को सफल बनाने में कार्यकारिणी एवं आयोजन समिति जोर-शोर से जुटी रही।