
durg news हिंदू युवा मंच Hindu Yuva Manch द्वारा बाबा विश्वनाथ की मिलने की खुशी में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार आज शाम 7:00 बजे बाबा विश्वनाथ की महाआरती शिव मंदिर पटेल चौक दुर्ग में की गई। आरती पश्चात के प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम किया गया। जिससे पटेल चौक हर हर महादेव, जय श्री राम के नारों व पटाखों की आवाज से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। व मंच के अन्य कार्यकर्ता राजा देवांगन, अरुण अग्रवाल दिनेश मिश्रा, राहुल जैन, हितेंद्र राजपूत, रोशन सिंह राजपूत, राज गुप्ता, निरंजन सिंह राजपूत, योमेश सोनी, प्रत्यूष कुंभकार भारत भूषण यादव समेत सैकड़ों की संख्या में मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत द्वारा दी गई।