
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। PM मोदी ने कहा कि कुछ दिनों बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे। यह विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है। महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने देशभर में अच्छा काम करने वाली अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं से बात भी की। उन्होंने सीतापुर की ड्रोन दीदी कही जाने वाली सुनीता से बात की। मन की बात से जुड़े बड़े अपडेट यहां जानिए।
PM @narendramodi's interaction with Drone Didi Sunita Ji in #MannKiBaat !@smritiirani pic.twitter.com/Fhp9zMJoHk
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) February 25, 2024
पीएम मोदी ने ‘ड्रोन दीदी’ के नाम से मशहूर सीतापुर की सुनीता से बात की। उन्होंने कहा कि आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है। एक बहुत बड़ी जिज्ञासा पैदा हुई है।