Monday, July 1, 2024
HomeUncategorizedLove Story: लड़की के दिमाग पर चढ़ा इश्क का ऐसा रंग, जेंडर...

Love Story: लड़की के दिमाग पर चढ़ा इश्क का ऐसा रंग, जेंडर बदलकर लड़का बनने के लिए हुई उतारू

- Advertisement -

Interesting Story: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा अपना जेंडर बदलकर पुरुष बनने के लिए सर्जरी (Surgery) करा रही है. फिलहाल ये अपने ऊपरी भाग को बदलवा चुकी है. अस्पताल में हुई सर्जरी के बाद इसकी बच्चेदानी (Uterus) भी निकाली जा चुकी है.

बदल जाएगा जेंडर

डॉक्टर्स के मुताबिक कुछ महीनों के बाद आखिरी सर्जरी की जाएगी और शरीर के सेक्सुअल पार्ट (Sexual Part) को भी बदल दिया जाएगा. इसके बाद ये छात्रा पूरी तरह से पुरुष बन जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक से डेढ़ साल लग जाएगा. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन (Operation) के लिए छात्रा से शपथ पत्र भी लिया.

20 साल की इस छात्रा को अपनी सहेली से प्यार हो गया. जब इसने अपने परिवार वालों को सहेली से शादी (Marriage) करने के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया तो परिवार वाले राजी नहीं हुए. इसके बाद इसने अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग (Plastic Surgery Department) की मदद ली. जेंडर बदलने के लिए डॉक्टर ने छात्रा की जांच कराई जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ (Healthy) पाई गई.

20 साल की इस छात्रा को अपनी सहेली से प्यार हो गया. जब इसने अपने परिवार वालों को सहेली से शादी (Marriage) करने के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया तो परिवार वाले राजी नहीं हुए. इसके बाद इसने अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग (Plastic Surgery Department) की मदद ली. जेंडर बदलने के लिए डॉक्टर ने छात्रा की जांच कराई जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ (Healthy) पाई गई.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर के लक्षण

जांच के दौरान मनोचिकित्सकों (Psychiatrists) ने बताया कि छात्रा को जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर है. इसकी वजह से उसे लड़की के शरीर में घुटन महसूस होती होगी. इस सर्जरी से शारीरिक बदलाव समेत दाढ़ी-मूछ, टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन थेरेपी (Testosterone Hormone Therapy) भी दी जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments