
रायपुर। लोकसभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 20 मार्च से नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला जारी है। वहीं होली के त्योहार पर नामांकन फॉर्म जमा करने पर ब्रेक लग गया है। बता दें कि अब त्योहार के बाद यानी 26 मार्च से ही नामांकन जमा करने की प्रक्रिया फिर शुरू होगी। खास बात यह है कि 27 मार्च नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं चार सीटों पर अब भी कांग्रेस का संशय बरकरार है। इन चार सीटों बिलासपुर, कांकेर, सरगुजा और रायगढ़ के प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं हुए हैं। बता दें कि बीते दिन कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में एक प्रत्याशी छत्तीसगढ़ से भी घोषित किया गया है। बस्तर सीट से जहां की इस बार पहले ही चरण में चुनाव होना है, कांग्रेस ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। इस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की टिकट कट गई है।