Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhKURUD NEWS : क्रिकेट स्पर्धा का रोमांच चरम पर , सिर्री व...

KURUD NEWS : क्रिकेट स्पर्धा का रोमांच चरम पर , सिर्री व आईवायसी कुरुद की टीम ने मारी बाजी

- Advertisement -

कुरुद: खेल मेला मैदान में कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन काफी रोमांचक मुकाबले ने खेलप्रेमियों का दिल जीतते हुए स्पर्धा में रोमांच ला दिया है।

अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान

पांचवे दिन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ,हनुमान समिति के पदाधिकारी प्रकाश धीवर,कोमल साहू , हरिराम निषाद, गोकुल ध्रुव, अनूप यादव सहित उपस्थित गणमान्यजनों ने विधिवत रूप से बीच मैदान पर खिलाडियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका स्वागत किया। तदुपरांत मंचीय उद्बोधन के द्वारा आयोजको के इस शानदार आयोजन की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

तदुपरांत पहला मुकाबला सिर्री व मौरीकला के मध्य खेला गया , जिसे सिर्री ने जीता। दूसरा मुकाबला आईवायसी कुरुद व हसदा के बीच हुआ जिसे आईवायसी कुरुद ने जीता। तीसरा मुकाबला सीएसईबी कुरूद व नया बाजार कुरुद इलेवन के बीच हुआ। जिसे सीएसईबी कुरूद ने जीता । इसी तरह चौथा मैच आईवायसी कुरुद व सीएसईबी कुरूद के बीच हुआ जिसे आईवायसी कुरुद ने जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

पांचवे दिन की रात्रि के खेल के दौरान काफी रोचक पल मैदान पर आए स्थानीय व ग्रामीण खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें जब मैदान पर थी तो उत्साह देखते ही बनता था। मैच के दौरान दर्शकों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी व अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने लगी। खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीता।सभी मैच 8 ओवरों का सम्पन्न हुआ।मैच का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव,योगेश गुरुजी, सूर्या चन्द्राकर , मुकेश कश्यप, दिवाकर चन्द्राकर, उमेश साहू आदि ने सुनाया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मैच को सफल बनाने में अमित निषाद, हेमंत साहू , मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे सर, बंजारे सर, राजेन्द्र सिन्हा,मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू , मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू , लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन ,सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments