
kurud news कुरुद : विगत दिनो राजधानी रायपुर में आयोजित खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में कुरुद की कल्पना शर्मा को निर्णायक टीम मे सदस्य बनाया गया।
15 वर्ष से 40 वर्ष तक व 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले निबंध लेखन प्रतियोगियता में प्रतिभागियो का निर्णायक टीम ने प्राप्तांकों के आधार पर राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान का निर्णय दिया।
ज्ञातव्य हो कि कल्पना शर्मा अंग्रेजी व इतिहास में स्नातकोत्तर व बी.एड शिक्षा प्राप्त है। पूर्व में स्थानीय लायनेस क्लब की सचिव व महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति में दो बार सदस्य रही है। शर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा की अर्धांगनी है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित किया है।