
raipur news कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शुक्रवार को कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। जहा बड़ी संख्या मे कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यरत शासकीय कर्मियों ने बूस्टर डोस का लाभ उठाया।
रेड क्रास सोसायटी मे टीकाकरण शिविर का संचालन कर रहे डॉ अविनाश साहु व डॉ सुर्वशी ने बताया की शासकीय कार्यालयों मे कार्यरत जिन व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं हो पाया है। वे सभी यहां आकर कोविड टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आनस्पाट कर वेक्सीनेशन का लाभ ले रहे है। बता दे तेजी से फैल रहे कोरोना के लक्षण के कारण अभी टीके की यह अतिरिक्त खुराक बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जा रही है।