
koriya news : नगर पंचायत झगराखाण्ड में इन दिनो अस्थानिय जनप्रतिनिधियों उदासिता की वजह से नगर में हो रही तरह-तरह की चर्चाएं जबकि नगर पंचायत में वर्तमान में सत्ता पक्ष के अध्यक्ष रजनीश पांडे का कब्जा है। जब मिडिया द्वारा नगर पंचायत का भ्रमण किया गया तो पाया गया कि यात्री प्रतीक्षालय जिसको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर विगत वर्ष 15/2/2021 को शुभारंभ किया गया था बावजूद 1 वर्ष बीत जाने पश्चात भी जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
तथा ठीक उसके बगल में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जेनेरिक मेडिकल स्टोर भी खुलवाया गया था जिसका समय सुबह 9:00 से 9:00 बजे तक है जो आज दिनांक तक बंद पड़ा हुआ है जिसका लाभ भी स्थानीय वार्ड वासियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रुचि न लिए जाने की वजह से नहीं मिल पा रहा है। एवं नगर पंचायत के सामने स्थित वाटरफॉल है जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कहने को तो अंकित है।
लेकिन उक्त वाटरफॉल देखरेख अभाव में अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है। जिसकी न तो उचित रुप से सफाई कराई जाती है और न हि उक्त ओर कोई ध्यान दिया जाता है इन सब सवालों के कटघरे में नगर पंचायत झगराखाण्ड आखिरकार जिम्मेदार कौन और तो और सबसे बड़ी बात जो गौर करने वाली है कि चाहे नगर पालिका हो या नगर पंचायत सभी शासकीय वाहन में सिर्फ नगर पंचायत या नगर पालिका परिषद ही लिखा हुआ होता है लेकिन यहां तो नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे अंकित है जो कई सवालों को जन्म देते नजर आ रही है कि आखिरकार शासन द्वारा बनाए गए गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
क्या अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं के खर्च पर गाड़ी खरीद नगर पंचायत में लगाया गया है ।या फिर शाशन के वाहन पर अपना नाम लिखा नियम कायदों को ताक रख मखौल बनाया जा रहा है। उक्त समस्त विषय के संबंध में पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे से मीडिया द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा गया लेकिन वे अपना फोन नहीं उठाए गैरजिम्मेदाराना का परिचय देते नजर आये जिससे यह बात तो साफ है कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को छोड़ अपनी मस्ती में मस्त जनप्रतिनिधि ये तो उपर वाला ही जाने… कि जनता को मुलभुत सुविधाए मिलेगी कब?