Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhKORIYA NEWS : निजात अभियान के तहत कोरिया पुलिस को मिली बड़ी...

KORIYA NEWS : निजात अभियान के तहत कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता से का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे….

- Advertisement -

 

KORIYA NEWS पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशन पर अवैध कारोबारियों पर लगातार एक के बाद एक दनादन कार्यवाही कोरिया पुलिस द्वारा देखने को मिल रहा है जिससे अवैध कारोबारीयो हड़कंप मचा हुआ है उक्त क्रम में एक मामला थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर का प्रकाश में आया है जहां नशीली दवाई करने वाला आरोपी द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है उक्त मामला इस प्रकार से है.

KORIYA NEWS
KORIYA NEWS

नवनियुक्त कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के अंतर्गत ड्रग्स नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं के विरुध कार्यवाही में कोरिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई जाहां थाना प्रभारी बैकुंठपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की जूनापारा निवासी रोहित पांडे उर्फ मणि नशीली सिरप, टेबलेट को लेकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 16 सी एन 8190 से सूरजपुर, पटना की ओर से होते हुए बैकुंठपुर‌ कि‌‌ ओर आ रहा है.

KORIYA NEWS
KORIYA NEWS

उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बैकुंठपुर के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया जो ग्राम भाड़ी के पास मुख्य मार्ग पर रोहित पांडे आ. स्व. राम निवासी जूनापारा अपनी मोटरसाइकिल से बैकुंठपुर की ओर आते दिखाई प्रतीत हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा एनडीपीएस प्रावधान का पालन करते हुए तलाशी लिया गया तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से नशीली सिरप कोडीन फास्फेट 100 नग प्रत्येक सीसी में 100 ml भरा हुआ तथा spasmo-proxyvon प्लस टेबलेट 2400 नग, अल्फरा सेफ टेबलेट 1800 नग तथा परिवहन में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आरोपी से पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

जप्त माल की कुल कीमत लगभग ₹90000रु है आरोपी रोहित पांडे के विरुद्ध धारा 21(सी)22 (ए )22(सी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने से दिनांक 23/07 /2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही संपूर्ण में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक गंगा पैकरा, आर. इलियास कुजूर ,भानु प्रताप सिंह, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, आनंद सिंह, दिनेश वीके ,केशव सोनवानी आदि स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments